रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही विभिन्न गाड़ियों का विभिन्न स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक प्रदान किया है।
15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस का जैतवार उंचेहरा तथा मझगवां स्टेशनों पर, 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का जैतवार स्टेशन पर, 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस का शाजापुर स्टेशन पर, 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर, 20941 बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस एवं 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का शामगढ़ स्टेशन पर, 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का श्री महावीर जी स्टेशन पर, 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का मझगवां, बांदकपुर एवं पथरिया स्टेशनों पर, 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का मैहर, 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का सारंगपुर, पिपरई गांव एवं शाजापुर स्टेशनों पर तथा 15205 लखनऊ जं0-जबलपुर एक्सप्रेस का मझगवां, झुकेही, उंचेहरा एवं जैतवार स्टेशनों पर अगली सूचना तक प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान किया जायेगा ।