उत्तर प्रदेश

(रेलवे ब्रेकिंग) रेलवे से बड़ी खबर-@_भारी बरसात के चलते काठगोदाम से चलने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेन आज हुई रद्द।।

हल्द्वानी-: रेलवे से बड़ी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बरसात के बीच मुरादाबाद रामपुर रेल खंड में रेलवे पटरियों के बीच पानी आने के चलते काठगोदाम से संचालित होने वाली दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को रविवार के दिन रद्द किए जाने के निर्देश आए हैं जिसके तहत काठगोदाम से जैसलमेर जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन तथा काठगोदाम से देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन को रविवार के दिन रद्द की गई है आ रही खबरों के अनुसार ट्रेन संख्या 14119 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 150 14 काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 25014 रामनगर मुरादाबाद तथा ट्रेन संख्या 4305 बालामऊ शाहजहांपुर तथा ट्रेन संख्या 04337 सीतापुर शाहजहांपुर ट्रेन को रविवार 10 सितंबर को रद्द कर दिया गया है।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top