उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) कर्नाटक से उत्तराखंड के लिए एक और चलेगी ट्रेन, देखें टाइम टेबल।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है अब रेल प्रशासन ने कर्नाटक से उत्तराखंड के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है रेल प्रशासन ने कर्नाटक हुबली से योग नगरी ऋषिकेश के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर अधिकृत नोटिफिकेशन जारी किया है आ रही खबरों के अनुसार हुबली जंक्शन से योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन के लिए साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी 07363 तथा 07364 अग्रिम आदेशों यानी 27 फरवरी तक

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने पहुंची खेलमंत्री रेखा आर्य ।‌

संचालित की जाएगी रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार हुबली रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 07363 हुबली से 6 जनवरी सोमवार को शाम 8:30 से संचालित होगी जो धारवाड़ लौंडा सांगली से चलकर दूसरे दिन 8:50 पर सुबह पुणे पहुंचेगी तथा दोपहर में 3:25 पर बीना होते हुए दूसरे दिन सुबह 11:20 पर मथुरा जंक्शन 2:40 हजरत निजामुद्दीन दोपहर 3:42 पर गाजियाबाद, शाम 7:40 पर रुड़की रात्रि 10:00 बजे हरिद्वार तथा 11:30 पर योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन 6:15 पर सुबह योग नगरी ऋषिकेश से ट्रेन संख्या 07364 नौ 9 जनवरी से संचालित की जाएगी जो गाजियाबाद, देहरादून, निजामुद्दीन, मथुरा, बिना पुणे होते हुए दूसरे दिन 6:30 पर हुबली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी

Ad
To Top
-->