उत्तर प्रदेश

रेलवे ब्रेकिंग-@_देहरादून और ऋषिकेश से यात्रा करने वाले यात्रियों के मतलब की खबर.यहां दो ट्रेन चलेगी परिवर्तित मार्ग से यात्रीगण कृपया ध्यान दें

देहरादून और ऋषिकेश से यात्रा शुरू करने वाले रेल यात्रियों के लिए मतलब की खबर है यहां गाड़ी संख्या 19 265 ओखा- देहरादून एक्सप्रेस दिनांक 25 अगस्त को अपने परिवर्तित मार्ग वीरमगाम चांदलोडियाली. महेसाणा पाटन भिलड़ी पालनपुर जंक्शन मार्ग द्वारा संचालित की जाएगी रेलवे ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद पालनपुर रेलखंड में दिनांक 23 8 2023 से 24.8.2023 को नान इंटरलॉकिंग

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) रेलवे सुरक्षा बल की छापेमारी में अवैध तत्काल टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार ।।

कार्य तथा दिनांक 25 अगस्त को ए.टी निरीक्षण के कारण मुरादाबाद मंडल की कई गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं इसके अलावा गाड़ी संख्या 14311 बरेली भुज 24 अगस्त को परिवर्तित मार्ग पालनपुर राधानपुर समीखियली जंक्शन मार्ग द्वारा संचालित की जाएगी जबकि गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद योग नगरी ऋषिकेश दिनांक 23 अगस्त से 25 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग मेहसाणा पाटन भीलड़ी पालनपुर जंक्शन द्वारा संचालित की जाएगी साथ ही गाड़ी संख्या 14312 भुज बरेली 23 अगस्त को परिवर्तित मार्ग समखियाली जंक्शन राधानपुर पालनपुर मार्ग द्वारा संचालित होगी वहीं अहमदाबाद वाराणसी 19407 एक्सप्रेस ट्रेन 24 अगस्त को परिवर्तित मार्ग मेहसाणा पाटन भीलड़ी पालनपुर जंक्शन मार्ग पर चलाई जाएगी साथ ही 19 269 पोर बंदर मुजफ्फरपुर 24 अगस्त को परिवर्तित मार्ग मेहसाणा पाटन भीलड़ी पालनपुर जंक्शन मार्ग से संचालित होगी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग उत्तर रेलवे सुधीर सिंह द्वारा आदेश के तहत इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

Ad
To Top