उत्तर प्रदेश

रेलवे ब्रेकिंग-@_ उत्तराखंड के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन से दो एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होगा बंद.अब चलेगी इस रेलवे स्टेशन से. यात्रियों के लिए मतलब की खबर।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देते हुए रेलवे ने अभी तक देहरादून से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 14309 तथा 14 310 लक्ष्मीबाई नगर देहरादून लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 14317

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) विजिलेंस की उत्तराखंड में इस वर्ष बड़ी कार्रवाई यह अधिकारी और कर्मचारी गिरफ्तार।।

.तथा 14 318 इंदौर देहरादून इंदौर एक्सप्रेस के संचालन में अब रेल प्रशासन ने नया संशोधन करते हुए अब इस रेलगाड़ी को

देहरादून के स्थान से योग नगरी ऋषिकेश से संचालित करने का निर्णय लिया है जिसके तहत अब 1 जनवरी 2024 से यह ट्रेन

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) यहां बिना चुनाव लड़े ही जीत गए तीन प्रत्याशी।।

योग नगरी ऋषिकेश से संशोधित समय के अनुसार संचालित की जाएगी।।

Ad
To Top