बरेली 13 अप्रैल, 2023ः कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार के तत्वावधान में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर रोजगार मेला का आयोजन मैत्री सामुदायिक केन्द्र, इज्जतनगर के प्रेक्षागृह में गृह राज्य मंत्री भारत सरकार, श्री अजय कुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में 13 अप्रैल, 2023 को किया गया। इस अवसर पर सांसद लोेक सभा बरेली श्री संतोष गंगवार, विधायक बरेली कैण्ट श्री संजीव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। मैत्री सामुदायिक केन्द्र में मुख्य अतिथि ने 90 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल मीडिया के माध्यम से नव नियुक्त युवाओं को संबोधित करते हुए बैसाखी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को बैसाखी की लख-लख बधाइयां दीं। उन्होंने 70 हजार से अधिक युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिलने पर सभी युवाओं एवं उनके परिवारजनों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
़युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत की संकल्प सिद्धि के लिए भारत सरकार युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को सही अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार के साथ ही गुजरात से लेकर असम तक एवं उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है। ये राष्ट्रीय रोजगार मेला भी युवाओं के प्रति हमारे प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। पूरी दुनिया कोविड के बाद मंदी से जूझ रही है, ज्यादातर देशों की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती चली जा रही है। लेकिन इन सबके बीच दुनिया भारत को एक ’ब्राइट स्पाट’ के तौर पर देख रही है। आज का नया भारत, अब जिस नई नीति और रणनीति पर चल रहा है, उसने देश में नई संभावनाओं और नए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं। एक समय था जब भारत टेक्नोलॉजी हो या इंफ्रास्ट्रक्चर, एक प्रकार से रियक्टिव अप्रोच के साथ काम करता था। 2014 के बाद से भारत ने प्रो-एक्टिव अप्रोच अपनाई है। इसका नतीजा ये हुआ है कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक रोजगार और स्वरोजगार के वो अवसर पैदा कर रहा है, जिनकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। आज युवाओं के सामने कई ऐसे सेक्टर्स खुल गए हैं, जो 10 साल पहले उपलब्ध तक नहीं थे। हमारे सामने स्टार्टअप्स का उदाहरण है। स्टार्टअप्स को लेकर आज भारत के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टार्टअप्स ने 40 लाख से ज्यादा डायरेक्ट और इंडायरेक्ट रोजगार तैयार किया है। इसी तरह ड्रोन इंडस्ट्री है। आज कृषि हो या रक्षा सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े सर्वे हों या फिर स्वामित्व योजना, ड्रोन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए बहुत सारे युवा ड्रोन उत्पाद व ड्रोन उड़ान से जुड़ रहे हैं। बीते 8-9 वर्षों में देश के स्पोर्ट्स सेक्टर का कायाकल्प हो गया है। आज देश भर में नए स्टेडियम तैयार हो रहे हैं, नई एकेडमी तैयार हो रही है। इनमें कोच, टेक्नीशियन एवं स्पोर्ट स्टाफ की जरूरत पड़ रही है। देश में स्पोर्ट्स का बजट दोगुना होने से भी युवाओं के लिए नए मौके बन रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत अभियान की सोच और अप्रोच सिर्फ स्वदेशी अपनाने और वोकल फाॅर लोकल से कहीं ज्यादा है। आत्मनिर्भर भारत अभियान, गांव से लेकर शहरों तक भारत में रोजगार के करोड़ों नए अवसर पैदा करने वाला अभियान है। बीते 8-9 वर्षों में देश में 30 हजार से ज्यादा नए और सुरक्षित एल.एच.बी. कोच बनाए गए हैं। इनके निर्माण में जो हजारों टन स्टील लगा है, अलग-अलग उत्पाद लगे हैं, उन्होंने पूरी सप्लाई चेन में रोजगार के हजारों नए अवसर बनाए हैं। हमारी सेनाओं ने 300 से ज्यादा ऐसे साजो-सामान और हथियारों की लिस्ट तैयार की है, जो अब भारत में ही बनाए जाएंगे, भारतीय इंडस्ट्री से ही खरीदे जाएंगे। आज भारत 15 हजार करोड़ के रक्षा उपकरण विदेशों में निर्यात करता है। इससे रोजगार के हजारों अवसर तैयार हुए हैं।
आगे बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन का एक और पक्ष है, और वो इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना में सरकार द्वारा निवेश है। जब सरकार कैपिटल एक्पेंडिचर पर खर्च करती है, तो बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे रोड, रेलवे, पोर्ट और नई इमारतें बहुत से प्रकार की चीजें तैयार हो जाती हैं। इससे रोजगार के नए अवसर और लोगों की आय, दोनों में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले 7 दशकों में 20 हजार किलोमीटर के आसपास रेल लाइनों का विद्युतीकरण हुआ था। भारत सरकार ने पिछले 9 वर्षों में लगभग 40 हजार किलोमीटर रेल लाइनों का विद्युतीकरण पूरा किया।
मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा ने नव नियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे वर्ष 2014 से ही युवाओं की शिक्षा उनके प्रशिक्षण, स्वरोजगार एवं सेवा योजना को एक मिशन के रुप मे लिया है। भारत सरकार के प्रत्येक मंत्रालय द्वारा संकल्प लिया गया तथा उसकी सिद्धि के लिए निरन्तर प्रयास किये गये। जो कि एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि जो युवा भारत सरकार की सेवा में जुड़ रहे है जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। विकसित भारत के निर्माण सभी के समेकित प्रयासों से संभव होगा। उन्होंने कहा कि देश मे निरन्तर भत्र्तियाँ हो रही है। भत्र्ती बोर्ड पूरी कर्मथता एवं क्षमता से भत्र्ती प्रक्रिया को पूरा कर रही है। श्री मिश्रा ने कहा कि कोविद-19 की वैश्विक महामारी और खराब अन्तर्राष्ट्रीय परिस्थियों के बावजूद हमारे देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है। प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत देश की औद्योगिक जरुरतो के हिसाब से युवाओं को प्रशिक्षण देने का अभियान के तहत देश भर में कौशल विकास केन्द्र खोले गये, जिसमंे स्किल इण्डिया अभियान की मदद से युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मुद्रा योजना के अन्तर्गत रुपये 20 लाख करोड़ से अधिक के ऋण से लाभार्थियों ने स्वरोजगार प्रारम्भ किया। स्वयं सहायता समूह मे 8 करोड़ से अधिक महिलायें जुड़ी हंै। जिन्हें भारत सरकार मदद कर रही हैं। इनके द्वारा बनाये गये उत्पाद देश भर मे बिक रहे हैं। स्टार्टअप अभियान से देश के युवाओं के सामथ्र्य को पूरी दुनियां में स्थापित किया है। अब तक लाखो की संख्या मे स्टार्टअप स्थापित हुए हैं, जिनमें असंख्य लोग अपना रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। स्टार्टअप इक्को सिस्टम में, भारत दुनियां में तीसरे स्थान पर है। केन्द्र सरकार की ‘‘वोकल फाॅर लोकल नीति‘‘ के तहत रेलवे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ‘‘एक स्टेशन एक उत्पाद‘‘ चला रही है। जिनके तहत रेलवे स्टेशनों पर उत्पादों की बिक्री के लिए क्योस्क स्थापित किये गये हैं। इन क्योस्कों पर लघु उद्यमियों द्वारा स्थानीय उत्पादों की बिक्री की जा रही है। इस योजना के द्वारा युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की दिशा मंे सरकार का एक सार्थक कदम है। रेलवे का आधुनिकीकरण सुदृढ़ इन्फ्रास्ट्रक्चर मंे दिखायी देता है। इसी के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के सम्पूर्ण इज्जतनगर मंडल का विद्युतीकरण कार्यों को 100 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। उन्होंने उन बेटांे और बेटियों को बधाई देते हुए कहा कि जिन्होंने अपने कड़े परिश्रम से यह उपलब्धि हासिल की है, वे युवा शक्ति हंै जो देश को अप्रतीम ऊँचाइयों तक ले जायेंगे और प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करेंगे। उन्होंने बताया कि आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था है।
इस अवसर पर सांसद (लोेक सभा), बरेली श्री संतोष गंगवार एवं विधायक, बरेली कैण्ट श्री संजीव अग्रवाल ने भी अपने उदगार व्यक्त करते हुए युवाओं को रोजगार देने के निमित रोजगार मेला आयोजन हेतु प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने कहा कि भारतीय रेल देश मे सबसे अधिक रोजगार देने वाला संगठन है। युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए चलाये जा रहे अभियान में भारतीय रेल बढ़-चढ़ कर योगदान कर रही है। इज्जतनगर मंडल पर इस अभियान के अन्तर्गत अब तक 41 युवाओं को नियुक्ति दी गई है। अनुकम्पा आधार पर 60 नियुक्तियां की गई है। वित्त वर्ष 2022-23 मे रेलवे भत्र्ती बोर्ड से 151 कर्मचारियों का पैनल प्राप्त हुआ था और आर.आर.सी. से शीघ्र ही 740 कर्मचारियों का पैनल प्राप्त होने वाला है। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश में इज्जतनगर मंडल निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मंडल पर 17 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। 4 नयी गाड़ियां चलायी गयी हैं। 5 फुटओवर ब्रिजांे तथा 18 रोड ओवर ब्रिजों का निर्माण किया गया है। पिछले वित्त वर्ष में माल लदान, समयपालन, यात्री भाड़ा एवं माल भाड़ा से आय, विद्युतीकरण तथा रद्दी माल की बिक्री के क्षेत्रों में मंडल की उपलब्धि अब तक की सर्वाधिक रही है। इस अवधि में अब तक की सर्वाधिक आय रुपये 579 करोड़ और सर्वाधिक माल लदान 157 मीट्रिक टन हुआ। इस अवधि में सर्वाधिक विद्युतीकरण 175 आर.के.एम. हो गया। आज सम्पूर्ण इज्जतनगर मंडल विद्युतीकृत हो गया है। इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव से माल और यात्री गाड़ियों की क्षमता में भारी वृद्धि हुई है।
कार्यक्रम के समापन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं आगुंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।