रेलवे ने शुरू किया आरक्षित टिकट काउंटर
काशीपुर
काशीपुर । कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच यात्रियों के प्रदेश में आने जाने के लिए रेलवे ने जहां आरक्षण टिकट काउंटर शुरू कर दिए हैं। वहीं इज्जतनगर मंडल ने भी बुकिंग काउंटर शुरू कर दिए हैं। इसमें काशीपुर स्टेशन भी शामिल है। काशीपुर रेलवे स्टेशन पर पिछले तीन दिन से आरक्षण की बुकिंग लगातर जारी है।
काशीपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ओम प्रकाश के मुताबिक 22 मई से इज्जतनगर मण्डल के 8 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की गई थी जोकि 23 मई से 5 स्टेशन और बढ़ाये गए हैं जहां सुबह 8 बजे से शाम को 4 बजे तक रिजर्वेशन किये जा रहे हैं। उनके मुताबिक पहले दिन 20 फार्मों के ज़रिए 39 यात्रियों ने आवेदन किया। दूसरे दिन 22 फर्मों के ज़रिए 33 यात्रियों ने आवेदन किया। पहले दिन जहां 17 हजार 790 तो वहीं दूसरे दिन विभाग को 11 हजार 490 रुपए की आमदनी विभाग को हुई। वैसे तो आरक्षण टिकट बुक करवाने के लिए इक्का-दुक्का करके ही आवेदक स्टेशन पर आ रहे हैं लेकिन रेलवे की तरफ से जीआरपी और आरपीएफ के अलावा एक स्टाफ कोविड कैप्टन के रूप में तैनात किया गया है।