लालकुआं
जिला अधिकारी सविन कुमार बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने आज लालकुआं रेलवे स्टेशन पर प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को अहमदाबाद से आने वाली ट्रेन की व्यवस्थाओं को लेकर स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।उन्होंने आने वाले प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं भोजन पेयजल की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए
गौरतलब है कि प्रवासी उत्तराखंडीयों को लेकर एक विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन 17 सौ लोगों को लेकर 24 कोच वाली ट्रेन लालकुआं आने वाली है जिसको लेकर प्लेटफार्म नंबर पांच पर तैयारियां जिला प्रशासन ने तेज कर दी है जिसके तहत स्टेशन पर जगह-जगह बेयर कटिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद किया जा रहा है।
एक-दो दिन में ही पहुंचेगी उक्त रेलगाड़ी अधिक बोगियों वाली रेलगाड़ी होने के चलते लालकुआं रेलवे स्टेशन मैं उतार कर 60 बसों में कुमाऊं के विभिन्न जनपदों को भेजा जायेगा,
लालकुआ रेलवे स्टेशन में दो निकासी द्वार, बिजली, पानी एवं भोजन की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ-साथ स्वास्थ्य की जांच के लिए पर्याप्त चिकित्सकों की नियुक्ति की कार्ययोजना की गई तैयार,तमाम संबंधित विभागों के अधिकारियों को दी गई अहम जिम्मेदारी अलग-अलग निकासी द्वारों से पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों को रवाना किया जाएगा यात्रियों को,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी,