उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर कार्य.काठगोदाम जम्मू तवी एक्सप्रेस सहित जम्मू से चलने वाली अनेक रेलगाड़ियां निरस्त ।।

Uttarakhand city news.com रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटलाकिंग कार्य किये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट टर्मिनेशन निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरण-

  • कामाख्या से 19, 26 जनवरी एवं 02, 09, 16, 23 फरवरी तथा 02 मार्च, 2025 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 22, 29 जनवरी एवं 05, 12, 19, 26 फरवरी तथा 05 मार्च, 2025 को चलने वाली 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • बरौनी से 09, 16, 23 फरवरी तथा 02 मार्च, 2025 को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • जम्मूतवी से 07, 14, 21 एवं 28 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • काठगोदाम से 04 मार्च, 2025 को चलने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • जम्मूतवी से 02 मार्च, 2025 को चलने वाली 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • काठगोदाम से 03 मार्च, 2025 को चलने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • कानपुर सेंट्रल से 04 मार्च, 2025 को चलने वाली 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 03 मार्च, 2025 को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • जम्मूतवी से 08 मार्च, 2025 को चलने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • जम्मूतवी से 04 मार्च, 2025 को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • भागलपुर से 06 मार्च, 2025 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गुवाहाटी से 03 मार्च, 2025 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • जम्मूतवी से 05 मार्च, 2025 को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गाजीपुर सिटी से 17, 24, 31 जनवरी एवं 07, 14, 21, 28 फरवरी तथा 07 मार्च, 2025 को चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 16, 23, 30 जनवरी, 06, 13, 20, 27 फरवरी तथा 06 मार्च, 2025 को चलने वाली 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नेशनल गेम्स) उत्तराखंड की महिला और पुरुष दोनों बैडमिंटन टीम ने जीता सिल्वर,दीजिए बधाई।।

शार्ट टर्मिनेशन-

  • गोरखपुर से 20, 27 जनवरी, 03, 10, 17, 24 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस विजयपुर जम्मू स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी विजयपुर जम्मू से जम्मूतवी के मध्य निरस्त रहेगी।
  • भागलपुर से 16, 23, 30 जनवरी, 06, 13, 20 एवं 27 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस विजयपुर जम्मू स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी विजयपुर जम्मू से जम्मूतवी के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गुवाहाटी से 13, 20, 27 जनवरी, 03, 10, 17 एवं 24 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस विजयपुर जम्मू स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी विजयपुर जम्मू से जम्मूतवी के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गुवाहाटी से 15, 22, 29 जनवरी, 05, 12, 19 एवं 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस विजयपुर जम्मू स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी विजयपुर जम्मू से जम्मूतवी के मध्य निरस्त
Ad
To Top
-->