
Uttarakhand city news rail bande Bharat news रेलवे से बड़ी खबर आ रही है अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक किया गया है।

मेरठ सिटी से लखनऊ के मध्य संचालित गाड़ी संख्या 22490/22489 का संचालन विस्तार करते हुए वाराणसी स्टेशन तक निम्नलिखित सारणी अनुसार संचालन किया जायेगा ,यह संचालन विस्तार गाड़ी संख्या 22490-मेरठ सिटी से वाराणसी तक दिनांक 27.08.2025 से किया जाएगा जबकि गाड़ी संख्या 22489 -वाराणसी से मेरठ सिटी तक संचालन दिनांक 27.08.2025 से होगी देखें टाइम टेबल ।
