लालकुआं Uttrakhand City news.com
इज्जतनगर मंडल के बरेली सिटी-पीलीभीत रेल खण्ड पर शाही-पीलीभीत के मध्य समपार संख्या 204 के निकट हुए कटान के कारण क्षतिग्रस्त हुए रेल पथ हालांकि 11 दिनों में पूर्ण कर रेल यातायात टनकपुर पीलीभीत बरेली तक 21 जुलाई की रात्रि में बहाल कर दिया लेकिन हावड़ा से वाया लखीमपुर, पीलीभीत, होकर लालकुआं तक आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हावड़ा से न होने के चलते लाल कुआं को आने वाली हावड़ा लालकुआं एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि माला- शाहगढ़ रेल खंड पर भारी वर्षा एवं जल-जमाव के कारण अभी भी इस रेलखंड पर पुत्री को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है जिसकी जल्द ही पूरा होने की संभावना है। अभी भी दिन-रात कार्य होने के चलते लालकुआँ से 25 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05060 लालकुआँ-हावड़ा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।