Uttrakhand City news.com रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेल आरक्षण करने वाली पी आर एस सर्विस 10 और 11 अगस्त की मध्यरात्रि को 2.30 घंटे के लिए दिल्ली पी.आर.एस. सेवाएं अस्थाई रूप से स्थगित रहेगी।
रेलवे के अनुसार दिनांक 10/11.08.2024 की मध्यरात्रि स्थिर और गतिशील डेटाबेस संपीड़न कार्य हेतु दिल्ली पी.आर.एस. की सेवाएं, अर्थात, 139(पी.एन.आर पूछताछ), ई.डी.आर. तथा दिल्ली पी.आर.एस सेवाएं 2.30 घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी । जिसके चलते रेल यात्रियों को इस दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
TEMPORARY CLOSURE OF DELHI P.R.S. SERVICES ON 10/11.08.2024 FOR 2.30 HOURS
It is notified for the information of the public that due to static and dynamic database compression activity at Delhi P.R.S., i.e. 139 (PNR Enquiry), EDR & Delhi PRS services will not be available for 2.30 hours on the intervening night of 10/11.08.2024.