बरेली
वैश्विक महामारी कोरोना काल के बाद मार्च से बंद रेलगाड़ियां को सरकार अब धीरे-धीरे प्रारंभ करने का मन बना चुकी है इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से लेकर के बांद्रा टर्मिनस के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ भविष्य में आगे अन्य एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की मौन स्वीकृति लगभग दे दी है सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अनलॉक 5: के बाद उत्तराखंड क्षेत्र में काठगोदाम से चलने वाली अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की अब उम्मीद जगने से लगी है।
रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद 7 अक्टूबर से कानपुर सेंट्रल- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल सुपर फास्ट वाया फर्रुखाबाद कासगंज मथुरा के रास्ते पुणे तक रेलवे बोर्ड ने निर्देश जारी कर दिए हैं । करें कानपुर सेंट्रल से 7 तारीख शाम को चलने वाली ट्रेन अनवरगंज,कन्नौज ,फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, कासगंज,हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन,अछनेरा, भरतपुर,सवाई माधोपुर,रामगंगा मठ, नागदा,रतलाम,गोधरा ,बड़ोदरा,भरूच, वापी बड़वाली होते हुए 1612 किलोमीटर का सफर तय करते हुए उपरोक्त स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस को पहुंचेगी ।
पूर्वोत्तर रेलवे से चलने वाली उपरोक्त train के बाद अब टनकपुर काठगोदाम रामनगर से भी ट्रेन संचालन की आस जगने लगी है ।





