गोरखपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा पर्व पर यात्रियों की सुविधा़ को ध्यान में रखते हुये 5 पूजा विषेष गाड़ियाँ एकल ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया गया है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05374 टनकपुर-नरकटियागंज पूजा विषेष गाड़ी 7 नवम्बर,2020 को (एकल ट्रिप के लिये) टनकपुर से 10.00 बजे प्रस्थान कर पीलीभीत से 11.30 बजे, बरेली सिटी से 13.25 बजे, बरेली जं0 से 13.50 बजे, सीतापुर सिटी से 16.50 बजे, गोण्डा से 19.45 बजे, गोरखपुर से 23.00 बजे तथा कप्तानगंज से 23.45 बजे छूटकर दूसरे दिन नरकटियागंज 03.30 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 03, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान के 09 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
05072 लखनऊ जं0-बगहा पूजा विषेष गाड़ी 7 नवम्बर,2020 को (एकल ट्रिप के लिये) लखनऊ जं0 से 18.45 बजे प्रस्थान कर बादषाहनगर से 19.20 बजे, गोण्डा से 21.25 बजे, बस्ती से 22.45 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.35 बजे तथा कप्तानगंज से 01.45 बजे छूटकर दूसरे दिन बगहा 03.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 03, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान के 08 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
05171 मंडुवाडीह-बेतिया पूजा विषेष गाड़ी 7 नवम्बर,2020 को (एकल ट्रिप के लिये) मंडुवाडीह से 22.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 22.30 बजे, औड़िहार से 23.10 बजे, दूसरे दिन मऊ से 01.20 बजे, भटनी से 03.00 बजे, देवरिया सदर से 03.25 बजे, गोरखपुर से 05.35 बजे, कप्तानगंज से 06.25 बजे, बगहा से 08.00 बजे तथा नरकटियागंज से 08.50 बजे छूटकर बेतिया 09.30 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 03, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान के 07 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
05174 मऊ-दरभंगा पूजा विषेष गाड़ी 8 नवम्बर,2020 को (एकल ट्रिप के लिय)े मऊ से 15.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 17.10 बजे, छपरा से 18.40 बजे, सोनपुर से 20.05 बजे, हाजीपुर से 20.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.10 बजे तथा समस्तीपुर से 23.40 बजे छूटकर दूसरे दिन दरभंगा 01.00 बजे पहुंचेगीं । इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 03, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान के 05 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
05176 छपरा-सहरसा पूजा विषेष गाड़ी 8 नवम्बर,2020 को (एकल ट्रिप के लिय)े छपरा से 13.45 बजे प्रस्थान कर सोनपुर से 15.05 बजे, हाजीपुर से 15.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 16.22 बजे, बरौनी से 17.30 बजे, बेगूसराय से 17.58 बजे तथा खगड़िया से 19.30 बजे छूटकर सहरसा 23.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 03, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान के 11 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।




