उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) जिलाधिकारी की पहल से राधिका को मिला उच्च शिक्षा का अवसर ।।

Uttarakhand city news जिलाधिकारी की पहल से राधिका को मिला उच्च शिक्षा का अवसर

पौड़ी गढ़वाल, आर्थिक तंगी और पारिवारिक संकट से जूझ रही घुड़दौड़ी के पाबौ मल्ला गांव की राधिका की शिक्षा अब जारी रह सकेगी। जिलाधिकारी गढ़वाल स्वाति एस. भदौरिया की पहल पर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना” के अंतर्गत उसका बी.ए. (ओपन) प्रथम वर्ष में प्रवेश करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, सीएम धामी ने ली कुशलक्षेम की जानकारी — बड़ा हादसा टला ।।

राधिका के पिता का निधन हो चुका है और मां मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं। कठिन परिस्थितियों में शिक्षा बाधित होने पर राधिका ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी। डीएम ने गंभीरता से मामले को लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को तत्काल निर्देश दिये। विभाग ने न केवल उसका एडमिशन कराया बल्कि प्रथम सेमेस्टर की ₹5,000 फीस और पठन-पाठन सामग्री भी उपलब्ध कराई। आगे की पूरी पढ़ाई का खर्च भी योजना के अंतर्गत उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर(उत्तराखंड)इन दो जनपदों में रहेगा स्थानीय अवकाश,डीएम ने आदेश किए जारी।।

राधिका ने कहा कि “बारहवीं के बाद घर की स्थिति खराब होने से पढ़ाई छोड़नी पड़ रही थी, लेकिन जिलाधिकारी और बाल विकास विभाग की मदद से अब मेरा बी.ए. में दाखिला हो गया है। इसके लिए मैं आभारी हूं।”

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) शासकीय कार्य में लापरवाही.एक कर्मचारी और सस्पेंड, डीएम का एक्शन ।।

डीएम भदौरिया ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी प्रतिभाशाली बालिका आर्थिक संकट के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। यह योजना बेटियों की शिक्षा को नए पंख देने का कार्य कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top