
Uttarakhand city news khatima-: मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर जन जागरूकता बढ़ाने के लिए शनिवार को खटीमा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस और चाइल्ड लाइन एवं इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेन्ट की संयुक्त प्रयास से विश्व मानव दुर्व्यवहार विरोधी जागरुकता अभियान चलाया गया, इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को मानव तस्करी के विषय में जागरूक करना था विशेष रूप से ऐसे संदिग्ध बच्चों की पहचान करना जो तस्करी के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाकर उनके साथ बालश्रम, घरेलू काम या अन्य शोषणात्मक कार्य किए जाते हैं इसके उन्मूलन के लिए संयुक्त टीम ने महिलायों, और खासकर यात्रियों को पंपलेट देकर संदिग्ध गतिविधियों में यदि कोई मानव तस्करी से संबंधित व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 या स्टेशन अधीक्षक को दे सकते हैं इस दौरान संयुक्त टीम ने यात्रियों को बैनर, पम्पलेट, पोस्टर एवं तस्करी से सम्बंधित ऑडियो की उद्घोषणा कर आने जाने वाली गाड़ियों स्वं स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को जागरूक किया , इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक (ROA) रणदीप कुमार ने उपस्थित जनता से अनुरोध किया कि कहीं भी लावारिस बच्चा मिले चाहे वह रेलवे स्टेशन हो या बस स्टैण्ड या कोई अन्य जगह तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस एवं हेल्पलाइन नम्बर या चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 पर दें।
