नैनीताल 24 फरवरी
जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने यूक्रेन की सामरिक स्थिति को देखते हुए जनपद वासियों से अपील की है कि यदि उनके कोई परिजन (भारतीय नागरिक) यूक्रेन में निवासरत है, उनका नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल, पासपोर्ट नंबर आदि विवरण सहित सूचना आपातकालीन नंबर- 112 में उपलब्ध करायें ताकि उनकी सुरक्षा एवं कुशलक्षेम हेतु शासन से वार्ता कर विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने ने जनपद के यूक्रेन में रह रहें भारतीय नागरिको के परिजनो से तत्काल सूचना उपलब्ध कराने को कहा, ताकि उचित कार्यवाही समय से की जा सकें।