
Dehradun-: रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां उत्तर रेलवे के हरिद्वार –देहरादून -ऋषिकेश रेलखंड में 4 अक्टूबर और 08.11.2023, 09.11.2023 एवं 11.11. अक्टूबर को रायवाला रेलवे स्टेशन यार्ड में विकास संवंधित मरम्मत कार्य किए जाने के चलते ट्रैफिक ब्लाक लिया जायेगा I जिस कारण मुरादाबाद मण्डल में संचालित होने वाली कई गाड़ियों के संचालन में प्रभाव पड़ेगा रेलवे ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि इस दौरान उपरोक्त ट्रेनों के संचालन को लेकर निम्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
रीशिड्यूलिंग गाड़ियाँ ( Recheduling ) :-
- गाड़ी संख्या 04360 (ऋषिकेश- चंदौसी ) JCO दिनांक 04.11.2023, 08.11.2023, 09.11.2023 को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से 90 मिनट विलम्ब से संचालन किया जायेगा I
- गाड़ी संख्या 04363 (हरिद्वार- ऋषिकेश ) JCO दिनांक 04.11.2023, 08.11.2023, 09.11.2023 को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 70 मिनट विलम्ब से संचालन किया जायेगा I
रेग्युलेशन ( Regulation ) :-
- गाड़ी संख्या 14113 ( सूबेदारगंज – देहरादून ) JCO दिनांक 03.11.2023, 07.11.2023, 08.11.2023 को मार्ग में 20 मिनट विलम्ब से संचालित किया जायेगा I
- गाड़ी संख्या 12092 ( काठगोदाम – देहरादून ) JCO दिनांक 04.11.2023 एवं दिनांक 08.11.2023 को मार्ग में 20 मिनट विलम्ब से संचालित किया जायेगा I
- गाड़ी संख्या 19031 ( अहमदाबाद – योग नगरी ऋषिकेश ) JCO दिनांक 03.11.2023, 07.11.2023, 08.11.2023 को मार्ग में 15 मिनट विलम्ब से संचालित किया जायेगा I
- गाड़ी संख्या 12017 ( नई दिल्ली –देहरादून ) JCO दिनांक 04.11.2023, 08.11.2023, 09.11.2023 को मार्ग में 15 मिनट विलम्ब से संचालित किया जायेगा

