प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई
भारत के रेल इतिहास में नया अध्याय, अब देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 160 से अधिक
गोरखपुर,
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेनें हैं — बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि “वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव रख रही हैं।” उन्होंने इसे ‘भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए और भारतीयों की बनाई ट्रेन’ बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा — तीर्थस्थलों को जोड़ रहा है वंदे भारत नेटवर्क
श्री मोदी ने कहा कि अब भारत के पवित्र तीर्थस्थल वंदे भारत नेटवर्क से जुड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रयागराज, अयोध्या, हरिद्वार, चित्रकूट और कुरुक्षेत्र जैसे स्थल न केवल धार्मिक बल्कि भारत की संस्कृति, आस्था और विकास यात्रा का प्रतीक बन रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि सिर्फ पिछले एक वर्ष में 11 करोड़ श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे, जबकि 6 करोड़ से अधिक लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चुके हैं। इससे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में हजारों करोड़ रुपये का योगदान हुआ है।
वाराणसी में तेजी से हो रहा विकास
श्री मोदी ने कहा कि “विकसित वाराणसी के माध्यम से विकसित भारत के मंत्र को साकार किया जा रहा है।”
उन्होंने बताया कि शहर में अस्पताल, सड़कें, गैस पाइपलाइन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, रोपवे प्रोजेक्ट और खेल बुनियादी ढांचे पर तेजी से काम हो रहा है।
उन्होंने महामना कैंसर अस्पताल, शंकर नेत्रालय, बीएचयू ट्रॉमा सेंटर और पांडेयपुर अस्पताल को वाराणसी और पूर्वांचल के लिए “स्वास्थ्य के नए केंद्र” बताया।
नई वंदे भारत ट्रेनों के प्रमुख लाभ
🚄 1. बनारस–खजुराहो वंदे भारत
- यात्रा समय में लगभग 2 घंटे 40 मिनट की बचत
- जोड़ती है: वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो
- धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा
🚄 2. लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत
- 7 घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी
- लाभार्थी जिले: लखनऊ, सीतापुर, बरेली, बिजनौर, सहारनपुर
- हरिद्वार तक कनेक्टिविटी में सुधार
🚄 3. फिरोजपुर–दिल्ली वंदे भारत
- 6 घंटे 40 मिनट में यात्रा
- पंजाब के फिरोजपुर, बठिंडा, पटियाला को राजधानी से जोड़ेगी
- सीमावर्ती इलाकों में आर्थिक विकास को बढ़ावा
🚄 4. एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत
- यात्रा समय में 2 घंटे से अधिक की कमी
- जोड़ती है: केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक
- आईटी वाणिज्य केंद्रों और पर्यटन को प्रोत्साहन
प्रधानमंत्री ने बच्चों की सराहना की
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन अवसर पर आयोजित छात्र प्रतियोगिता के विजेताओं से मुलाकात की और ‘विकसित भारत, सुरक्षित भारत’ जैसे विषयों पर उनकी कविताओं व चित्रों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि भविष्य में बाल साहित्य सम्मेलन आयोजित करने पर भी विचार किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख हस्तियां
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
केरल के राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर सहित कई मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े।
: संवाददाता, उत्तराखंड सिटी न्यूज़




