उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)पंतनगर किसान मेले की तैयारी पूरी, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन, कुलपति ने दी जानकारी।।

भव्य रूप से मनाया जाएगा ‘कृषि कुंभ’ — पंतनगर विश्वविद्यालय में 10 से 13 अक्टूबर तक लगेगा 118वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी

पंतनगर (ऊधम सिंह नगर)। गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर में 10 से 13 अक्टूबर 2025 तक ‘कृषि कुंभ’ नाम से विख्यात 118वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस मेले को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि इस बार कृषि कुंभ का आयोजन अत्यंत भव्य रूप में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 200 से अधिक संस्थानों ने अपने स्टॉल लगाने के लिए पंजीकरण कर लिया है, जबकि अनेक संस्थान अभी भी आवेदन कर रहे हैं। मेले में देशभर से किसान, वैज्ञानिक, उद्योगपति और कृषि उद्यमी भाग लेंगे। जबकि बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान,हरियाणा,दिल्ली,पंजाब तथा दक्षिण भारत के साथ-साथ उत्तराखंड के किसान भी इस किसान मेले में पहुंचेंगे ‌।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)कक्षा 9 से 12 तक के प्रश्नपत्रों का डिज़ाइन और ब्लू प्रिन्ट तैयार. हुई कार्यशाला ।।

डा. चौहान ने बताया कि इस बार मेले का एक प्रमुख आकर्षण मोटे अनाज (मिलेट्स) को समर्पित प्रदर्शनी होगी। किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से मिलेट्स की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। वर्तमान में जब देशभर में मोटे अनाज की फसलें तैयार हैं, ऐसे समय में किसानों को मिलेट्स उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन से जुड़ी नई तकनीकें बताई जाएंगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि किसान पारंपरिक खेती के साथ-साथ मोटे अनाज की ओर भी अग्रसर हों, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि हो।

उन्होंने ने बताया कि मेले में खरीफ की प्रमुख फसलों — धान, मक्का, अरहर, मूँग, उड़द, सोयाबीन एवं सब्जियों के वैज्ञानिक परीक्षण व प्रदर्शन प्रदर्शित किए जाएंगे। वहीं रबी फसलों — गेहूँ, चना, मटर, जौ, मसूर, तोरिया, सरसों एवं सब्जियों की अधिक उपज देने वाली प्रजातियों के प्रमाणित व आधारभूत बीज बिक्री हेतु उपलब्ध होंगे। साथ ही फल, सब्जी, वानिकी, सगंधीय एवं फूलों की पौध भी विक्रय हेतु रखी जाएगी।श्री चौहान के अनुसार 10 अक्टूबर को इसका उद्घाटन कुलाधिपति तथा उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह करेंगे जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट तथा क्षेत्रीय विधायक भी इस समारोह में शामिल होंगे कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 10 अक्टूबर, प्रातः 11 बजे, गाँधी हॉल में किया जाएगा । इसके अलावा फल-फूल, शाक-भाजी एवं परिरक्षित पदार्थों की प्रदर्शनी व प्रतियोगिता: 10-11 अक्टूबर, मेला प्रांगण मैं आयोजित होगी जबकि संकर बछियों की नीलामी: 11 अक्टूबर, अपराह्न 2 बजे, शैक्षणिक डेरी फार्म, नगला तथा मत्स्य उत्पादन प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता: 11 अक्टूबर, अपराह्न 3 बजे और कृषक वैज्ञानिक संवाद/कृषक गोष्ठी: 10-12 अक्टूबर, अपराह्न 3 बजे, गाँधी हॉल के साथ-साथ पशु प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता (गाय एवं भैंस): 12 अक्टूबर, पूर्वाह्न 10 बजे, पशुचिकित्सा महाविद्यालय तथा
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह: 13 अक्टूबर, अपराह्न 3 बजे, गाँधी हॉल में किया जाएगा।मेले में भाग लेने वाले किसानों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित कृषि संबंधी साहित्य की खरीद पर विशेष छूट दी जाएगी।
कुलपति डा. चौहान ने कहा कि यह किसान मेला किसानों और वैज्ञानिकों के बीच ज्ञान, तकनीक और नवाचार के आदान-प्रदान का उत्कृष्ट मंच बनेगा। “खेती में विज्ञान, खुशहाल किसान” के संदेश के साथ विश्वविद्यालय निरंतर किसानों की समृद्धि के लिए कार्य कर रहा है।

Ad
To Top