उत्तराखण्ड

लालकुआँ में श्रीराम कथा की तैयारियों ने पकड़ी रफ़्तार—राधे-राधे सेवा समिति की मातृशक्ति ने घर-घर पहुँचकर दिया निमंत्रण

Uttarakhand City News – Lalkuan

लालकुआँ में श्रीराम कथा की तैयारियों ने पकड़ी रफ़्तार—राधे-राधे सेवा समिति की मातृशक्ति ने घर-घर पहुँचकर दिया निमंत्रण

18 दिसंबर की भव्य कलश यात्रा और कथा आयोजन को लेकर बढ़ा उत्साह, आचार्य पंकज मिश्रा मयंक के मुखारविंद से होगा कथा का श्रवण ।।

लालकुआँ।
नगर में 18 दिसंबर से शुरू होने वाली श्रीराम कथा को लेकर माहौल पूरी तरह भक्तिमय होता जा रहा है। जैसे-जैसे आयोजन का समय नजदीक आ रहा है, राधे-राधे सेवा समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं में गहरा उत्साह देखने को मिल रहा है। मंगलवार को समिति की महिला पदाधिकारियों और मातृशक्ति ने घर-घर जाकर श्रद्धालुओं को कथा में आने का निमंत्रण दिया और कलश यात्रा में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)बड़े ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

बंगाली कॉलोनी एवं बजरी कंपनी क्षेत्र में समिति की महिलाओं ने निमंत्रण पत्र वितरित करते हुए बताया कि यह श्रीराम कथा केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने वाला आध्यात्मिक उत्सव है। मातृशक्ति ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने परिवारों सहित इस पावन कथा श्रवण में उपस्थित होकर धर्म, भक्ति और सद्भाव का संदेश ग्रहण करें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) गुलदार का खौफ: चवथ क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ा, दो अनुभवी शिकारी लगाए गए ।।

इस दौरान महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। वे जय-श्रीराम के जयघोष के साथ प्रत्येक घर तक पहुँचीं और बताया कि कलश यात्रा भव्य और दिव्य स्वरूप में आयोजित की जाएगी। समिति का कहना है कि इस बार राम कथा को पहले से अधिक भव्य और सुव्यवस्थित रूप देने के लिए तैयारियाँ लगातार जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (बागेश्वर) सुबह-सुबह सीएम धामी ने खेला बैडमिंटन, खिलाड़ियों से की मुलाकात,

स्थानीय लोगों में भी आयोजन को लेकर गहरी श्रद्धा और उत्सुकता दिखाई दे रही है। आयोजन समिति का लक्ष्य है कि लालकुआँ में यह कथा समाज में धार्मिक सद्भाव और आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बने।

Ad Ad
To Top