अल्मोड़ा : नन्दा देवी मेले के आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता, मां नन्दा-सुनन्दा का पोस्टर जारी
अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक नन्दा देवी मेले को लेकर रविवार को मेला समिति द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान समिति ने मेला कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की और मां नन्दा-सुनन्दा का पोस्टर भी जारी किया।
मेला समिति ने बताया कि इस बार नन्दा देवी मेला 28 अगस्त से 3 सितंबर तक आयोजित होगा। 27 अगस्त से विभिन्न प्रतियोगिताओं की शुरुआत होगी। 28 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेले का शुभारंभ करेंगे, जबकि 3 सितंबर को मां नन्दा-सुनन्दा की भव्य शोभायात्रा के साथ मेले का समापन होगा।
समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि इस बार मेले को और भी भव्य स्वरूप देने की तैयारी की गई है। मेले के दौरान कई सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी और प्रदेशभर से कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए नगर निगम प्रशासन और विभिन्न संगठनों का सहयोग मिल रहा है। अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य परंपरा को संरक्षित करना और युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ना है।

