उत्तराखण्ड

PNP- ने बायोगैस निर्माण के लिए दिया कामगारों को प्रशिक्षण।।

हल्द्वानी।

पी.एन.पी द्वारा बायोगैस संपन्न निर्माण पर मिस्त्रियों के लिए दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजनपी एन.पी (पार्टनर्स इन पासपैरिटी) संस्था द्वारा दी गई । जिसमें जिला नैनीताल और उधम सिह नगर के लगभग 90 मिस्त्रयों ने भाग लिया। मिस्त्रीयों को बायोगैस के निर्माण में आने वाली तकनीकी समस्याओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा बायोगैस का निर्माण कैसे किया जाता है
यह प्रशिक्षण दिया गया और साथ ही साथ उन्हें यह भी बताया गया कि जब आप बायोगैस का निर्माण करें तो लाभार्थी को बायोगैस रखरखाव की जानकारी भी प्रदान करें जिससे कि लाभार्थी इस सुविधा का
नाभ में सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को करने का उद्देश्य कषृको को बायोगैस के लाभों के बारे में। जागरूक करना तथा जलवायु समुत्थान को बढ़ावा देना है। जिससे कि हमारी प्रकात स्वच्छ रहें और पेंड़ पौधो को नष्ट होने से बचाया जा सके।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे एन. डी. शर्मा (मुख्य परियोजना अधिकारी), एस. आर. गौतम (अपर अभियन्ता), हरीश चन्द्र (ट्रेनिंग आफीसर) प्रशिक्षकों के द्वारा सभी मिस्त्रीयों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया तभा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

Ad Ad
To Top