पिथौरागढ़,
कोरोना वायरस कोविड – 19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु लॉक डाउन अवधि में जरूरत मंद ब्यक्तियों को जिला प्रशासन की अन्नपूर्णा योजना के माध्यम से आवश्यक सामग्री भोजन, खाद्य पैकेट आदि उपलब्ध कराया जा रहा है इस कार्य में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी,सिविल सोसाइटी आर्गनाइजेशन (CSO),स्वयं सेवी संगठनों आदि के द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।जिला स्तर पर इन सिविल सोसाइटी आदि के साथ समन्वय स्थापित कर राहत कार्य सुचारू किए जाने हेतु जिला स्तर पर सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए आशीष पुनेठा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।श्री पुनेठा द्वारा विकास भवन सभागार में विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों,स्वैच्छिक संस्थाओं आदि के साथ बैठक कर इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की।उन्होंने अवगत कराया कि जिले में सभी स्वेच्छिक संस्थाओं से समन्वय स्थापित करने हेतु सी एस ओ के रूप में जिला रेडक्रॉस संस्था को जिला स्तर पर नामित किया गया है।साथ ही सभी स्वेच्छिक संस्थाओं को कोविड-19 के संक्रमण हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए इसका अनुपालन करने की अपील की ।बैठक में जिला नोडल अधिकारी सीएसओ श्री पुनेठा ने सभी स्वेच्छिक संस्थाओं से अपील की,कि भविष्य में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद पिथौरागढ़ में चिकित्सा उपकरण, चिकित्सा सामग्री,ड्रिप स्टैंड,पी पी ई किट एवं अन्य मेडिकल संशाधनों, बेड, गद्दा,चादर,तकिया के साथ ही मेडिकल स्टाफ की आवश्यकता होगी,इस हेतु वह इसमें अपनी ओर से मदद कर सकती है।बैठक में यह भी कहा गया कि सभी संस्थाएं जो वर्तमान में जरूरत मंद ब्यक्तियों को पका हुआ भोजन करा रही हैं,वह उसे अति जरूरत मंद को ही घर पर ही वितरित करें तथा अन्य को 10 दिन का राशन पैकेट में वितरित करें,इस हेतु अन्न पूर्णा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ऐसे ब्यक्तियों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराई जाय। बैठक में राज्य चैयरमैन रेडक्रॉस सोसाइटी कुंदन टोलिया व अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ललित पंत ने अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ ही गरीब जरूरत मंद ब्यक्तियों को विभिन्न संगठनों, शिक्षक संगठन,ब्यापार संघ,टकाना सरस,के साथ ही विभिन्न युवा संगठनों आदि के द्वारा भोजन की ब्यवस्था की जा रही है। श्री पंत ने यह भी अवगत कराया कि नगर के निकट ग्राम पपदेव के ग्रामीणों द्वारा नई पहल कर अपने घरों से आटा, चावल,दाल, मशाले आदि एकत्रित कर अन्नपूर्णा में उपलब्ध कराया गया है।बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों से आए प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि पका हुआ भोजन के स्थान पर 10 दिन का कच्चा राशन उपलब्ध कराया जाय तो सोसिअल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ ही संक्रमण को फैलने से रोका भी जा सकता है।बैठक में अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसाइटी ललित पंत ने कहा कि विकास खण्ड स्तर पर भी इस कार्य को सम्पन्न कराए जाने हेतु विकास खण्ड स्तर पर भी सीएसओ की सूची शीघ्र तैयार कर उपलब्ध कराई जाय, ताकि उनके साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करते हुए उसका डॉक्युमेंटशन भी किया जा सके।