पिथौरागढ़,
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूज्य लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती श्रद्धा एवं सादगी पूर्वक मनाई गई। कोविड -19 संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए गए।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर जिले में प्रात: 8 बजे सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इसके उपरांत देश के दोनों महान विभूतियों को याद करते हुए महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण कर शास्त्री जी के फोटो चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय भवनों में कोरोना वॉयरस संक्रमण के दृष्टिगत सादगी पूर्वक एवं सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए पूज्य महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर का अनावरण व माल्यार्पण किया गया। जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी कार्यालय में अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल द्वारा,पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा,विकास भवन में परियोजना निदेशक डीआरडीए आशीष पुनेठा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए पूज्य महात्मा गाँधी जी एवं शास्त्री जी की फोटो चित्र का अनावरण, माल्यार्पण किया गय। इस अवसर पर अहिंसा एवं शान्ति की प्रतिज्ञा भी ली गई।

गांधी जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय में स्थानीय गाँधी चौक में माल्यार्पण व सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन सोशियल डिस्टेंसिंग के नियमों के अंतर्गत किया गया । इस अवसर पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही चारों धर्मों से आए धर्मगुरुओं द्वारा अपने विचार ब्यक्त करते हुए दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर चारों धर्मों से आए प्रतिनिधियों द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों महापुरुषों द्वारा सत्य एवं अहिंसा के बल पर भारत को आजादी दिलाकर विश्व को एक संदेश दिया। हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चल कर देश और समाज को एक बेहतर दिशा में ले जाने में कार्य करना होगा।इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने कहा कि दोनों महान व्यक्ति को आज पूरा देश याद कर रहा है,दोनों पवित्र व्यक्ति रहे हैं। आज गाँधी जी के सिंद्धान्तों को पूरा विश्व मानता है। उन्होंने हमेशा ही सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर विश्व शांति का संदेश देते हुए भारत को आजादी दिलाई। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए श्री गोस्वामी ने कहा कि हमारे देश की आजादी एवं विकास में शास्त्री जी का भी अहम योगदान रहा।उन्होंने ”जय जवान जय किसान” का नारा देकर भारत को अन्न उपज में विश्व में अग्रणी बनाने में अपना अमूल्य सहयोग दिया।उन्होंने कहा कि गांधी जी के स्वच्छता का संदेश आज के समय भी प्रासंगिक है।




