पिथौरागढ़

Pithoragarh–बेस चिकित्सालय भवन बना आइसोलेशन वार्ड,

पिथौरागढ़

नॉवल कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के मद्देनजर जनपद पिथौरागढ़ में जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन बेस चिकित्सालय भवन को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर तैयार किया गया है। शक्रवार को जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा कार्यदाई संस्था, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग व विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ इसका स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर जिले में जो भी संदिग्ध कोरोना मरीज होंगे उन्हें आवश्यकता पड़ने पर यहॉ रखा जाएगा। कार्यदाई संस्था ब्रिडकुल के द्वारा 2 ब्लॉक, कुल 200 बेड क्षमता के तैयार कर लिए गए हैं। तीसरे ब्लॉक का कार्य भी गतिमान है।


निरीक्षण के दौरान ब्रिडकुल के महाप्रबंधक आर पी उनियाल ने अवगत कराया कि बेस चिकित्सालय भवन में दो ब्लॉक का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, तीसरे ब्लॉक जिसकी कुल क्षमता 150 बेड की है वह भी एक सप्ताह में पूर्ण तैयार कर लिया जाएगा।इस प्रकार कुल 350 बेड तीनों ब्लॉकों में तैयार हो जाएंगे। इन तीनों ब्लॉकों में विद्युत व जल संस्थान द्वारा विद्युत व पेयजल संयोजन का कार्य भी लगभग पूर्ण कर लिया गया है।इसके अतिरिक्त चिकित्सा विभाग द्वारा भी अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैय्या कराई जा रही है। इस हेतु विभिन्न ब्यक्तियों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है,जिसमें होटल एसोसिएशन के सचिव राकेश देवलाल व नगर के व्यापारी कमल पुनेड़ा द्वारा मिलकर बेस चिकित्सालय हेतु 60 बेड व 60 गद्दे अपनी ओर से सहयोग रूप से प्रदान किए गए हैं।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जो भी चिकित्सकीय सामग्री,उपकरण आदि की आवश्यकता है उसकी भी व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित कर ली जाय।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोहर सिंह धर्मशक्तू,सी एम ओ उषा गुंज्याल, डिप्टी सी एम ओ डॉ राजेश ढकरियाल ब्रिडकुल के परियोजना प्रबंधक ए के रतूड़ी,अधिशासी अभियंता विद्युत नितिन गर्खाल,जल संस्थान अशोक कुमार,राकेश देवलाल,कमल पुनेड़ा,कॉन्ट्रेक्टर मनीष सरन आदि उपस्थित रहे।

Ad
To Top
-->