पिथौरागढ़

Pithoragarh कोविड-19 बाहर के सेल्टर होम से 14 दिन का समय काट करआने वालों की पुनः होगी स्वास्थ्य जांच।

पिथौरागढ़,

कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु लागू लॉक डाउन अवधि में जनपद अंतर्गत प्रवेश करने वाले प्रत्येक नागरिक जो अन्य जनपदों में स्थापित सेल्टर होम एवं संस्थागत कोरंटीन केन्द्रों में न्यूनतम 14 दिन की अवधि पूर्ण होने उपरांत अथवा अन्य किसी कारणों से अनुमति प्राप्त कर जनपद में आ रहे हैं, की चिकित्सकीय जांच तथा जिले में आने वाले ब्यक्तियों का विवरण व सूचना प्राप्त करने हेतु जिले में दो स्थानों से प्रवेश किया जाएगा जिसमें घाट व सेराघाट मार्ग है इन दोनों मार्गों से ही बाहरी जिलों से आने वाले व्यक्ति प्रवेश कर पाएंगे।

इन प्रवेश मार्गों से आने वाले ब्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण व सूचना हेतु टीमों की तैनाती की गई है जो शुभकामना संस्कार भवन व सेराघाट में पुलिस चौकी को बनाया गया है।ऐंचोली हेतु खान अधिकारी प्रदीप कुमार तथा सेराघाट हेतु प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज गणाई को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
गुरुवार को अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल द्वारा मेडिकल एवं पुलिस टीम द्वारा ऐंचोली स्थित शुभकामना संस्कार भवन का निरीक्षण कर आवश्यकता ब्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।जिलाधिकारी ने दोनों टीम के प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक दिन की सूचना से अवगत कराएंगे।

Ad
To Top
-->