Uttarakhand city news.com pantnagar
पंतनगर किसान मेला को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है इस बार गोबिंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर द्वारा आयोजित किसान मेला 7 मार्च से लेकर 10 मार्च, तक आयोजित किया जाएगा जिसको लेकर के पंत प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं ।
जानकारी के अनुसार 117वां किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी इस बार भी बृहद रूप से लगाई जाएगी. मेले में रबी फ़सलों -गेहूं, चना, मटर, जौ, मसूर, तोरिया, सरसों एवं सब्ज़ियों -के अधिक पैदावार वाली किस्मों के वैज्ञानिक ढंग से लगाए गए परीक्षण दिखाये जाएंगे जबकि खरीफ की प्रमुख फ़सलों धान, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं सब्ज़ियों – के अधिक उपज देने वाली किस्मों के प्रमाणित व आधार बीज बिक्री के लिए स्टाल में उपलब्ध होंगे ।
इसके अलावा किसानों को फल, सब्ज़ी, वानिकी, सगन्धीय पौधों और फूलों की पौध भी बिक्री के लिए मिलेगी।
वही मेले के दौरान विश्विद्यालय के नगला स्थित शैक्षणिक डेरी फार्म में 8 मार्च (दोपहर 2 बजे) संकर बछियों की नीलामी की जाएगी, किसानों और कृषि वैज्ञानिकों की गोष्ठी 7-9 मार्च को हर दिन शाम 3 बजे विश्वविद्यालय के गाँधी हाल में करवाई जाएगी. मेले में विश्विद्यालय द्वारा प्रकाशित साहित्य की खरीद पर विशेष छूट दी जाएगी ।।
