उत्तराखण्ड

टिहरी में सड़क हादसा, दो युवकों की दर्दनाक मौत


टिहरी में सड़क हादसा, दो युवकों की दर्दनाक मौत

नई टिहरी। टिहरी जनपद में दीनगांव–मुखेम मोटर मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ओनालगांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) धनतेरस पर सीएम धामी का बड़ा तोहफा — निकाय कर्मचारियों के डी.ए. में बढ़ोतरी ।।

जानकारी के अनुसार, प्रतापनगर ब्लॉक के पट्टी उपली रंगोली क्षेत्र में रहने वाले बालकृष्ण (19 वर्ष), पुत्र गुड्डू सिंह राणा, निवासी मुखमाल गाँव और विपिन (17 वर्ष), पुत्र अजय पोखरियाल, निवासी पोखरी, सोमवार को आधार कार्ड बनाने उत्तरकाशी गए थे। लौटते समय भारी बारिश के कारण मार्ग फिसलन भरा हो गया और देर रात घर लौटते समय उनकी बाइक ओनालगांव के समीप अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री से की मुलाकात. दीपावली की दी शुभकामनाएं ।।

इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है और परिजनों को यह अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) देसी शराब की कैंटीन में वसीम ने करी थी फायरिंग, गिरफ्तार ।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top