उत्तर प्रदेश

दु:खद-: अनियंत्रित होकर बोलेरो गिरी खाई में,मचा हड़कंप,एक की मौत, परिवार में कोहराम ।।

बागेश्वर। अनियंत्रित होकर के बोलेरो खाई में जा गिरी जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाला और सब का पंचनामा भर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया।
बताया जाता है कि तहसील क्षेत्र के खड़लेख- भनार मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा , स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर वाहन चालक के शव गहरी खाई से बाहर निकाला।
मृतक की पहचान दिनेश चंद्र पुत्र बलवंत सिंह उम्र 26 निवासी भनार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है लिए भेज दिया है। तथा हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad
To Top