उत्तर प्रदेश
दु:खद-:यहां बालिका आई ट्रैक्टर की चपेट में,हुई दर्दनाक मौत,परिवार में कोहराम ।।
ऋषिकेश -: तेज गति से आते हुए ट्रैक्टर ने एक मासूम को कुचल दिया श्यामुपर क्षेत्र के अन्तर्गत लक्कड़ घाट में ध्यान मन्दिर आश्रम वाली रोड़ में हुई इस घटना से वाह हड़कंप मच गया इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया ।


बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र होने के चलते वहां पर से वाहनों का निकलना मना था लेकिन इसके बावजूद ट्रैक्टर तेज गति से जा रहा था जिसकी चपेट में वह बच्ची आ गई और उससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई
सूचना पर कार्यवाही करते हुये श्यमापुर पुलिस चौकी से पुलिस बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचा। मृतका की पहचान नंदिनी पुत्री राहुल निवासी ग्राम मुराट थाना शिवालाकला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाॅल निवासी ध्यान मंदिर रोड़, लक्कड़ घाट, श्यामपुर, ऋषिकेश, देहरादून उम्र 4 वर्ष रूप में हुई पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
