उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) सात जनपदों में ऑरेंज अलर्ट, डीएम ने अधिकारियों को जारी किया यह निर्देश ।।

Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड में 2 दिन मौसम काफी खराब रहेगा जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने 6 और 7 अक्टूबर को विभिन्न जनपदों के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं जिसको देखते हुए जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 05.102025 को जारी पूर्वानुमान अनुसार अगले 12 घंटो में राज्य के जनपद उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी एवं हरिद्वार, जनपदों में कही-कही गर्जन के साथ अकाशीय बिजली चमकने तथा झोंकेदार हावायें चलने (40-50 कि0मी0 प्रति घंटा) ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की गई है । जिसके चलते मौसम विभाग ने( ओरेंज अलर्ट ) जारी किया है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को बड़े आदेश जारी किए हैं जिलाधिकारी ने कहा कि इस दौरान

  1. सभी आई0आर0एस0 सम्बन्धी अधिकारी सर्तक अवस्था में रहेंगे तथा अपने मोबाइल फोन ऑन रखेंगेे तथा किसी भी आपात स्थिति या घटना की सूचना तत्काल आपातकालीन परिचालन केंद्र, उत्तरकाशी को देंगे।
  2. NH, PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि यातायात व्यवस्था को सुचारू/सुदृढ़ बनाये रखना एवं यातायात अवरुद्ध होने पर उक्त स्थान पर मशीनरी तैनात कर यातायात को तत्काल सुचारू करवाना सुनिश्चित करें।
  3. विधुत विभाग विधुत सप्लाई व्यवस्था को सुचारू/सुदृढ़ बनाये रखना एवं विधुत सप्लाई अवरुद्ध होने पर विधुत सप्लाई को तत्काल सुचारू करवाना सुनिश्चित करें।
  4. सभी रेखीय विभाग 24X7 की तर्ज पर क्रियाशील रहेंगे।
  5. सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारी अपने अपने मोबाइल फोन खुला रखेंगे एवं किसी भी स्थिति की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्य प्रारंभ करेंगे।
  6. पुलिस यातायात नियंत्रण हेतु विभिन्न यात्रा पड़ावों पर अत्यधिक वर्षा होने पर सुरक्षित स्थानों पर रूकवाना सुनिश्चित करें। तथा मौसम सामान्य होने पर यातायात व्यवस्था सुचारू करवायें।
  7. विभिन्न ट्रेको पर जाने वाले ट्रेकरो/पर्यटको को मौसम साफ होने तक रोका जाय। उत्तरकाशी न्यूज़
Ad
To Top