उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)सदन मे विपक्ष का व्यवहार आशिष्ट और अमर्यादित: भट्ट

सदन मे विपक्ष का व्यवहार आशिष्ट और अमर्यादित: भट्ट

जन मुद्दों पर बहस से भागकर चुनाव मे हार की खीज उतार रही कांग्रेस

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि गैरसैंण मे आयोजित विस सत्र मे कांग्रेस विधायकों के आचरण पूरी तरह से अशिष्ट और अमर्यादित रहा और यह पूरी तरह से मुद्दों से भागने की कोशिश है। जनता इसे बर्दाश्त नही करेगी।

चौहान ने कहा कि सत्र मे आम जन के मुद्दे होते हैं और उन पर पक्ष तथा विपक्ष चर्चा कर सकारात्मक हल निकालता है, लेकिन कांग्रेस पूर्व की भाँति हंगामा खड़ा कर प्रश्न काल के अवसर को ही गँवा बैठी। उन्होंने कहा कि सरकार से जवाब पाने का रास्ता सदन है और नियमों के तहत ऐसा होता आया है, लेकिन विपक्ष गैरसैंण महज हंगामा खड़ा करने आया और जनता के मुद्दों से उसे कोई सरोकार नही था।

भट्ट ने कहा कि मेज पलटने और माइक तोड़ने से आखिर वह क्या साबित करना चाहता है? पहले निकाय मे मिली असफलता को जब जनता ने दोहराया तो कांग्रेस इस खीज को माइक और मेज पर उतार रही है। यह किसी भी रूप मे स्वीकार्य नही है। हालांकि कांग्रेस का विस मे मेज पलटने का पुराना रिकार्ड है और वह पहले भी ऐसा कर चुकी है। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के बावजूद जब कांग्रेस हार के बहाने तलाश रही है, क्योकि उसे हार बर्दाश्त नही हो पा रही है। यदि चुनाव निष्पक्ष नहीं होते तो देहरादून और बाजपुर में कांग्रेस को जीत कैसे मिली। इसी तरह नैनीताल में भी अध्यक्ष भाजपा और उपाध्यक्ष कांग्रेस का जीता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)इस दिन बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट. श्रद्धालुओं का टूटा रिकॉर्ड ।।

भट्ट ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है, लेकिन हताश और निराश विपक्ष कुछ भी सुनने को तैयार नही है। तमाम विधायक और अधिकारी, सड़क मार्ग बंद होने की परेशानी उठाते हुए भी, यहां पहुंचे हैं। इसलिए सरकार चाहती है कि हर मुद्दे पर बहस हो, लेकिन विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर चर्चा की आड़ में खुद ही सदन के अंदर व्यवस्था तोड़ने का काम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)एमएसएमई क्षेत्र उत्तराखण्ड के विकास का प्रमुख इंजन — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उन्होंने कहा कि मौजूदा सत्र में अनूपुरक बजट के साथ ही कई अहम विधेयक सरकार पेश करने जा रही है। सभी अल्पसंख्यक वर्गों के शिक्षण संस्थानों को लाभ देने के लिए सरकार उत्तराखंड अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान विधेयक, 2025, ला रही है। इससे जहां अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों मे शिक्षा की गुणवत्ता सुधरेगी, वहीं काम काज में भी पारदर्शिता आएगी। विपक्ष इस पर चर्चा में भाग लेकर अपने सुझाव दे सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आई आपदा के दौरान भी सरकार ने ग्राउंड जीरो पर रहते हुए, राहत एवं बचाव अभियान चलाया। लेकिन जरूरी मुद्दों पर चर्चा से बच रही कांग्रेस अपनी चुनावी हार की खीज उतार रही है जिसे जनता स्वीकार नही करेगी।

*अनुपूरक बजट पर प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिक्रिया *

भाजपा ने विधानसभा ने पेश अनुपूरक बजट को जनाकांक्षाओं की पूर्ति और प्रदेश के विकास की गति तीव्र बनाए रखने वाला बताया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, धामी सरकार ने इसमें पर्यावरण, सामाजिक सुरक्षा और आर्थिकी का संतुलन बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)करवाचौथ पर महिलाओं के लिए अवकाश घोषित, शासनादेश जारी।

उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में भराङीसैण विधानसभा सत्र में प्रस्तुत अनुपूरक बजट पर खुशी व्यक्त करते हुए स्वागत किया है। कहा, वर्तमान दशक उत्तराखंड का बनाने के हमारे लक्ष्य के और करीब लेकर जाने वाला है यह बजट। जो हमारी सरकार की सतत, समावेशी और सर्वग्राही विकास की मंशा को स्पष्ट करता है। उन्होंने युवाओं,महिलाओं, किसानों, और गरीबों की चिंता इस बजट में करने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त किया। इसमें समाज के हर छोटे बड़े तबके की चिंता और हर विभाग की आवश्यकता का बराबर आवंटन किया गया है। प्राकृतिक आपदा और पर्यावरणीय बदलावों जैसे छिपे हुए विषयों की गंभीरता को भी समझते हुए, बजट के नीतिगत निर्णयों में स्थान देना काबिले तारीफ है।

इसमें हमारी सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास, सांस्कृतिक धार्मिक आयोजनों तथा पर्यटन क्षेत्र बढ़ावा दिया है।

Ad
To Top