उत्तराखण्ड

टनकपुर–चम्पावत रोड पर वन-वे यातायात, एसपी ने किया निरीक्षण

टनकपुर–चम्पावत रोड पर वन-वे यातायात, एसपी ने किया निरीक्षण

चम्पावत। बारिश और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए टनकपुर–चम्पावत हाईवे पर अभी वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। छोटे वाहन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चम्पावत से टनकपुर की ओर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री से की मुलाकात. दीपावली की दी शुभकामनाएं ।।

टनकपुर से चम्पावत आने वाले छोटे वाहनों को फिलहाल अमोड़ी–घूरचूम–सिपटी–ललूवापानी मार्ग से होकर आना होगा। शाम 6 बजे के बाद ककराली गेट से चम्पावत की ओर कोई वाहन नहीं छोड़ा जाएगा। बड़े वाहनों की आवाजाही ककराली गेट और बनलेख से आगे पूरी तरह बंद है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी से की मंत्रियों विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात।।

रविवार को पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने स्वाला डेंजर जोन का निरीक्षण कर मौके पर तैनात पुलिस और विभागीय टीमों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में सभी थाना प्रभारी अलर्ट पर रहें और सड़क बाधित होने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुँचें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) बालिका शिक्षा. हुई एतिहासिक पहल।।

जनता से अपील:

  • अनावश्यक यात्रा से बचें।
  • बहुत जरूरी काम हो तभी सफर करें।
  • बारिश और भूस्खलन वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें।

आपातकालीन नंबर:
पुलिस कंट्रोल रूम: 112, 9411112984, 05965-230276
आपदा कंट्रोल रूम: 7895318895


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top