uttarakhand City news -: उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष लगातार जारी है कही गुलदार कहानी हाथी तो अब भालू के हमले लगातार जारी है ऐसी ही एक घटना रुद्रप्रयाग जनपद में देखने को मिली है।
भालू के हमले में ग्रामीण घायल, स्थिति सामान्य
वन विभाग की रैपिड रिस्पॉन्स टीम (RRT) द्वारा संवेदनशील क्षेत्र में की जा रही लगातार गश्त
कैमरा ट्रैप और ड्रोन कैमरों की भी ली जा रही मदद
आज जनपद के ग्राम चौथला में भालू के हमले से श्री गिरीश चंद्र मलाशी पुत्र स्व. दिनेश मलाशी घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार हेतु बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार उनकी स्थिति सामान्य है।
घटना के बाद वन विभाग की रैपिड रिस्पॉन्स टीम (RRT) द्वारा संवेदनशील क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है तथा स्थानीय ग्रामीणों को सतर्क और जागरूक किया जा रहा है। साथ ही भालू की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप और ड्रोन की सहायता से चिन्हीकरण किया जा रहा है।

