उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (उधमसिंह नगर)स्वच्छता सप्ताह के अंतिम दिन भी चला बड़ा स्वच्छता अभियान.जिला जज एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर लोगो को भी जागरूक किया ।।

रूद्रपुर-: माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के अन्तिम दिन जिला जज प्रेम सिंह खिमाल तथा जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न स्थानों पर वृहद्ध स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत जनपद मुख्यालय में जिला एवं सत्र न्यायालय में आयोजित स्वच्छता

अभियान कार्यक्रम में स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 पर्यावरण मित्रों-अमित, टीकू, संदीप, सतीश, विशाल, धीर सिंह,सुधीर, संजीव, राकेश, सूरज को तथा जिला न्यायालय में कार्यरत पर्यावरण मित्रो- बिरजू, अनीता, गंगा सहाय, सोनिया, नीता को व नगर निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्र सूरज कुमार, अमन कुमार, मनोज कुमार, अजय कुमार, सूरज कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त पिंकी सिंह, द्वितीय स्थान पर गरिमा मौर्य, तृतीय स्थान पर रचित शर्मा तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त अंजली, द्वितीय स्थान पर जूबी, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली लक्ष्मी कोरी को प्रतीक चिन्ह, प्रामणपत्र व निर्धारित धनराशि देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ ही गांधी जी की मूर्ति पर फूल-मालाएं चढ़ाकर हुई। इस दौरान सभी उपस्थित व्यक्तियों तथा विद्यार्थियो को जिला जज प्रेम सिंह खिमाल तथा जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने स्वच्छता एवं पर्यावरण की रक्षा की शपथ भी दिलाई। चार टीमों में बांटकर शहर के विभिन्न स्थानें पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाल से होते हुए, राजकीय चिकित्सालय डीडी चौक होते हुए रोडवेज स्टेशन, रेलवे स्टेशन तक सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ ही जिला एवं सत्र न्यायालय से लेकर सिडकुल तक भी वृहद्ध स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर जिला जज प्रेम सिंह खिमाल ने कहा कि जिला प्रशासन, न्यायपालिका, बार एसोशिएन तथा विद्यार्थी पूरी तन्मयता से स्वच्छता कार्यक्रम में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा ताकि हमारे, गांव, शहर जिला एंव प्रदेश व देश स्वच्छ व सुन्दर रहे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्य अनवरत चलता रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कहा कि सड़कों पर उतर कर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गॉव, शहरों से अन्तिम कूड़े को भी हटाने का प्रयास है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि कूड़ा कम से कम उत्पादित करें और जो भी कूड़ा हो, गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग किया जाय ताकि कूड़े का निस्तारण सरलता व आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और आने वाले दिनों में उन्हें ही देश को चलाना है और अगर आज के दिन से ही युवाओं को कूड़ा प्रबन्धन की सही से जानकारी हो गई तो मानकर चलिए कि देश में कहीं भी कूड़ा नहीं दिखेगा।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि स्वास्थ्य खराब होने में प्लास्टिक कूड़े का बहुत योगदान होता है। अभियान चलाया जा रहा है और सभी तन-मन-धन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को स्वच्छता अभियान से जुड़ना चाहिए क्योंकि जब तक ग्राउण्ड लेवर पर व्यक्ति कूड़ा नहीं उठाता तब तक उसकी गंभीरता पता नहीं चलती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि जिम्मेदार बने, देश का आगे का भविष्य उनको सवांरना है।
स्वच्छता अभियान एडीजे पाक्सों शिवाकान्त द्विवेदी, द्वितीय अपर जिला जज शादाब बानो, अपर जिला जज पाक्सों अश्वनी गौड, एडीजे मीना देउपा, सीजेएम मौ.यूसुफ, सिविज जज जूनियर डिवीजन रिजवान अंसारी, द्वितीय अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रियांशु नगरकोटी, बार अध्यक्षक एमपी तिवारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिन पाठक, बार सचिव सुशीला मेहता बिष्ट, हैड नाजिर आशीष श्रीवास्तव, पूर्व बार अध्यक्ष दिवाकर पाण्डे, सहित शासकीय अधिवक्ता कुलदीप सन्धु, संजय ठुकरा आदि शामिल थे।

Ad
To Top