उधमसिंह नगर

बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई. विभिन्न प्रतिष्ठानों के 24 सैंपल भरे।।

Uttarakhand city news.com मुख्य सचिव द्वारा राज्य में होली पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा को लेकर दिए गए निर्देश के बाद बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग, उधम सिंह नगर की टीम ने बाजपुर में अनेक प्रतिष्ठानों पर औचक छापा मारा अभियान चलाया तथा संदेह के आधार पर एक मिल्क क्रीम, एक लॉज, एक छेना, गुजिया के कुल 24 नमूने जांच हेतु लिये । इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने एक्सपायरी खाद्य पदार्थ के विक्रय करने पर एक प्रतिष्ठान पर चालानी कार्यवाही की गई । टीम में जिला अभिहित अधिकारी, डा० प्रकाश फुलारा, वरिष्ठ खाद्य सुख्खा अधिकारी, काशीपुर श्रीमती अपर्णा साह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जसपुर पवन कुमार शामिल थे। टीम द्वारा सभी खाद्य कारोबारीओं को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी भी खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा एफ०एस०एस०9 एक्ट 2006 के मानकों के अनुरूप नहीं पाये जाने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों का विक्रय/संग्रहण/निर्माण किया जाता है एवं बिना पंजीकरण लाईसेंस के खाद्य कारोबार किया जाता है। तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी, साथ ही खाद्य कारोबारियों को निर्देशित किया गया कि खाद्य पदार्थों के बिलों पर FSSAI LIC NO. अंकित करें, l बाजपुर न्यूज़

To Top
-->