उत्तराखण्ड

(चारधाम यात्रा) दिन पर दिन श्रद्धालुओं की बढ़ रही है संख्या करीब बीस हजार श्रद्धालुओं ने अब तक किए दर्शन ।।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021

देहरादून
उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा चार धाम यात्रा प्रारंभ किए जाने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है तथा श्रद्धालु बड़े हर्षोल्लास के साथ जहां बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं वही बदरीनाथधाम में भी अपार जनसमूह श्रद्धालुओं का देखा जा रहा है। वैश्विक महामारी नवल कोरोनावायरस कोविड-19 के दिशा निर्देशों के बाद यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं को राज्य सरकार पूरी तरह से पालन करा कर उन्हें चार धाम के दर्शन करवा रही है।
सोमवार को आज चारधाम मैं
तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या निम्न रही
दिनांक 27 सितंबर
शायं 4 बजे तक।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) यहां डीएम ने दिए टर्मिनेशन जारी करने के निर्देश।।

(1) श्री बदरीनाथ धाम – 920
(2) श्री केदारनाथ धाम – 584

(3) श्री गंगोत्री धाम- 405
(4) श्री यमुनोत्री धाम- 400
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 2309

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) रेलवे सुरक्षा बल की छापेमारी में अवैध तत्काल टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार ।।

18 सितंबर से 27 सितंबर तक
चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की
संख्या- 19861(उन्नीस हजार आठ सौ इकसठ )
• श्री हेमकुंड साहिब जी /
श्री लोकपाल तीर्थ आज पहुंचे श्रद्धालु – 566

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) पेंशन भोगियों को नहीं लगाना पड़ेगा कार्यालयों में चक्कर. डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र के लिए यह अभियान होगा शुरू ।।

चारधाम हेतु 15 अक्टूबर तक के लिए जारी ई- पास 69619( उनसत्तर हजार छ: सौ उन्नीस)

Ad
To Top