उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)पेपर लीक पर सख़्त सीएम, बोले– “छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं” अगले साल दस हजार नौकरियां।।


पेपर लीक पर सख़्त सीएम धामी, बोले– “छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं”

देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेपर लीक प्रकरण पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि उनकी सरकार युवाओं के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। उन्होंने साफ़ शब्दों में चेतावनी दी कि नकल माफ़ियाओं और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जनपदों में बरसात और हिमपात।।

सीएम धामी ने कहा, “हमने 25,000 नियुक्तियां पूरी तरह पारदर्शिता और बिना किसी भ्रष्टाचार के की हैं। आने वाले समय में यदि कोई व्यक्ति नकल जैसे अपराध में शामिल होगा और हमारे बेटों–बेटियों, भाइयों–बहनों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा, तो उस पर सबसे कठोर कार्रवाई की जाएगी। मैं अपने जीते जी छात्रों के हितों के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करूंगा।”

उन्होंने यह भी ऐलान किया कि आगामी सत्र में 10,000 नई नियुक्तियों का कैलेंडर जारी हो चुका है, और यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी)गाँधी जयंती पर 2 अक्टूबर से शुरू हुआ विशेष ऑफर, ले छूट का लाभ ।।

धामी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष उन्हें बरगलाकर सड़कों पर उतारने की कोशिश कर रहा है, लेकिन राज्य सरकार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और पारदर्शी अवसर देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर(उत्तराखंड)इन दो जनपदों में रहेगा स्थानीय अवकाश,डीएम ने आदेश किए जारी।।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top