उत्तर प्रदेश

(पुरानी बात)कुमाऊं के लोगों के दिलों में राज करती थी यह ट्रेन,10 साल से बंद ट्रेन ना चलने से यात्री और पर्यटक हैं मायूस,केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा इसे प्रारंभ करने का किया जाएगा प्रयास ।।।

हल्द्वानी

बरसों से कछुआ गति से चल रहा छोटी लाइन से बड़ी लाइन गेज परिवर्तन का कार्य अभी भी कछुआ गति से चल रहा है पीलीभीत मैलानी छोटी लाइन से बड़ी लाइन गेज परिवर्तन निर्माण कार्य के चलते लालकुआं से लखनऊ तक जाने वाली 15308 नैनीताल एक्सप्रेस ट्रेन पिछले 10 वर्षों से बंद पड़ी है जिसके चलते वाया भोजीपुरा, पीलीभीत, मैलानी, लखीमपुर,सीतापुर होते हुए लखनऊ तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को पिछले 10 सालों से अन्य वैकल्पिक मार्गो से जाते हुए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह लखनऊ से चलकर आगरा फोर्ट तक जाने वाली सेंचुरी एक्सप्रेस भी आमान परिवर्तन के चलते कछुआ गति का शिकार हो गई है।बताया जाता है कि पीलीभीत और मैलनी के बीच 10 सालों से अभी तक ब्रॉडगेज का कार्य नहीं हो पाया है जिसके चलते यह रेलखंड भोजीपुरा से लखनऊ तक नहीं जुड़ पाया जिसका खामियाजा नैनीताल एक्सप्रेस ट्रेन के तरह अन्य ट्रेनों को भी उठाना पड़ रहा है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) आ गया स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का आदेश, नैनीताल जनपद में छुट्टी।


जानकारी के अनुसार जनवरी 2012 में लालकुआं से भोजीपुरा तक मीटर गेज को ब्रॉड गेज बनने के चलते ब्लॉक लिया गया था जिस कारण नैनीताल एक्सप्रेस ट्रेन इज्जतनगर से लखनऊ तक चलाई जाती थी लेकिन उसके बाद जनवरी 2016 से भोजीपुरा से लखनऊ तक ब्लॉक लेने के चलते यह ट्रेन तब से आज तक बंद पड़ी है पर्यटन क्षेत्र में सबसे अधिक लोकप्रिय एवं पर्वतीय क्षेत्रों के लोगो के मन में बसी नैनीताल एक्सप्रेस ट्रेन के पिछले 10 सालों से बंद रहने से यात्री और पर्यटक मायूस है एक जमाने में पूर्वोत्तर रेलवे की सबसे अधिक यह लोकप्रिय ट्रेन लखनऊ से पूरे कुमाऊं को जोड़ती थी जिसमें रामनगर तक 2 कोच लाल कुआं से जाते थे वही राजनेताओं की सबसे पसंदीदा यह वीआईपी ट्रेन पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को भी सबसे अधिक पसंद होती थी।

यह भी पढ़ें 👉  (दीजिए बधाई)पंतनगर विश्वविद्यालय के इन छात्रों का नामी कंपनी में चयन. मिला आकर्षक पैकेज।

उक्त रेल सेवा के प्रारंभ ना होने के चलते स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से की तथा उनसे मांग की है कि वह अपने स्तर से जल्द इस रेलखंड पर नैनीताल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रारंभ कराएं।
इस बाबत पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि वह इस संबंध में रेल मंत्री से बात कर आमान परिवर्तन के लिए प्रभावी प्रयास करेंगे ।

Ad
To Top