उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (नैनीताल) पंचायत प्रमुख निर्वाचन के लिए, नामित किये गये अधिकारी ।।

Ad

Uttarakhand city news नैनीताल

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी( पं0), नैनीताल वंदना द्वारा क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों/ ज्येष्ठ उप प्रमुख/कनिष्ठ उप प्रमुख के पद/स्थान पर निर्वाचन संपन्न कराने हेतु सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) नामित किए गए हैं। जिसमें
उपजिलाधिकारी धारी कृष्ण नाथ गोस्वामी को विकासखंड ओखलकांडा और उपजिलाधिकारी लालकुआं रेखा कोहली को विकासखंड धारी का सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) नामित किया गया है।

प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय, नैनीताल वीसी पंत को विकासखंड रामगढ़ और उपजिलाधिकारी श्री कैंचीधाम मोनिका आर्या को विकासखंड बेतालघाट का सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) नामित किया गया है।

उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाजिश खलिक को विकासखंड भीमताल और उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह को विकासखंड हल्द्वानी का सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) नामित किया गया है।

इसी क्रम में उप जिलाधिकारी कालाढूंगी परितोष वर्मा को विकासखंड कोटाबाग और उप जिलाधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार को विकासखंड रामनगर का सहायक निर्वाचन अधिकारी (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) नामित किया गया है।

To Top