किच्छा,
एनएच-74 के पुलभट्टा से किच्छा आदित्य चौक तक जर्जर राष्ट्रीय राजर्माग के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने पुलभट्टा में धरना दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन व निर्माणाधीन कम्पनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और क्षतिग्रस्त मार्ग को तत्काल बनाये जाने के लिए जिलाधिकारी को सम्बोधित एक मांग पत्र भेजा। बता दें कि इससे पूर्व भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उक्त जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग की मांग को लेकर पुलभट्टा में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया था परंतु अभी तक कार्य प्रारम्भ न होने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने वरिष्ठ नेता सुरेश
पपनेजा के नेतृत्व में आज पुनः धरना दिया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने सरकार, जिला प्रशासन व निर्माण कम्पनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के लोग आये दिन क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण दुर्घनाओं के शिकार हो रहे है । श्री पपनेजा ने जिलाधिकारी को भेजे मांग पत्र में कहा कि एनएच-74 पर पुलभट्टा सेक्सन पर विगत 4 वर्ष से ओवर ब्रिज अधूरा पडा है, बगल से पुराना रोड भंयकर रूप से क्षतिग्रस्त है जिसके चलते आये दिन सडक पर वाहन पलटने की घटनाएं घट रही है जिससे वहा जाम की स्थिति बन जाती है जिसमें स्कूली बच्चों, मरीजों, किसानों को बेहद परेशानी उठानी पड रही है, इसके अलावा दुर्घटनाओं में लोगों का अपनी जान तक गंवानी पड रही है।
उन्होने कहा कि प्रशासन व निर्माण कम्पनी इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है। धरना देने वालों में मुख्य रूप से पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, ब्लाक अध्यक्ष रमेश चन्द्र तिवारी, शादाब मलिक, गुरनाम सहित तमाम कांग्रेसजन शामिल थे।