उत्तराखण्ड

खबर खास(उत्तराखंड) यहां होगी खनन देय की वसूली के लिए नीलामी।।

Uttarakhand city news

खनन देय की वसूली हेतु भूमि की द्वितीय नीलामी 19 नवंबर को होगी — टनकपुर

तहसीलदार, पूर्णागिरी (टनकपुर) ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए अवगत कराया है कि खनन देय की बकाया राशि ₹2,91,250/- (दो लाख इक्यानबे हज़ार दो सौ पचास रुपये मात्र) की वसूली के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास आया फोन, और ऐसे गिरफ्तार हुआ अपराधी ।।

उन्होंने बताया कि बकायेदार श्रीमती नीलम पाटनी पत्नी श्री कुलदीप पाटनी, निवासी ककरालीगेट, तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) एवं अन्य के स्वामित्व वाली भूमि की प्रथम नीलामी 11 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे तहसील कार्यालय पूर्णागिरी (टनकपुर) में नियत की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) डीएम ने आपदा मोचन निधि से बड़ी रकम की स्वीकृत ।।

प्रथम नीलामी की तिथि पर कोई भी बोलीदाता उपस्थित न होने के कारण, बकाया वसूली हेतु उक्त भूमि की द्वितीय नीलामी अब पुनः निर्धारित की गई है।

द्वितीय नीलामी की तिथि: 19 नवंबर 2025

समय: पूर्वाह्न 11:00 बजे

स्थान: तहसील कार्यालय पूर्णागिरी (टनकपुर)

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हरिद्वार) 24 घंटे में हत्या का आरोपी गिरफ्तार।।

तहसीलदार महोदय ने स्पष्ट किया है कि नीलामी प्रक्रिया को स्वीकृत, अस्वीकृत अथवा निरस्त करने का पूर्ण अधिकार उप जिलाधिकारी टनकपुर एवं तहसीलदार पूर्णागिरी (टनकपुर) को सुरक्षित रहेगा।

उन्होंने सभी इच्छुक बोलीदाताओं से अनुरोध किया है कि वे नियत तिथि और समय पर उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में भाग लें।

Ad Ad
To Top