‘‘हरदा बिना उत्तराखंड कांग्रेस अधूरी’’ नारे के साथ कांग्रेस का चुनावी अभियान शुरू, बिष्ट
24 दिसम्बर। ‘‘हरदा बिना उत्तराखंड कांग्रेस अधूरी’’ के नारे के साथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने पार्टी के मिशन 2022 चुनाव अभियान की शुरूआत कर दी है। प्रेस से रूबरू होते हुए श्री बिष्ट ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत पार्टी के वरिष्ठ व कद्दावर नेता है जिन्हे राजनीति का लम्बा अनुभव है। पार्टी हाईकमान द्धारा मिशन 2020 के लिए श्री रावत को उत्तराखंड जिम्मेदारी सौंप रखी है जिसके वह पूरे हकदार है। उन्होने कहा कि हरीश रावत लगातार उत्तराखंडियत को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। ऐसे में हरीश रावत के समर्थकों ने
उत्तराखंडियत जिंदाबाद सरीखे नारों के साथ ‘‘हरदा बिना उत्तराखंड कांग्रेस अधूरी’’ के संग कैंपेन शुरू किया है। उनका कहना था कि श्री रावत के उत्तराखंडियत मॉडल को आम लोगों से जोड़ने की कोशिश कैंपेन के माध्यम से प्रारम्भ कर दी गई है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आंए है और लोगों में पूर्व सीएम हरदा के प्रति बेहद आस्था और विश्वास देखने को मिल रही है। श्री रावत उत्तराखंडियत मॉडल को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। इसके अलावा वह लगातार उत्तराखंड की परंपरा, वेशभूषा, खान-पान आदि पहचान को राज्य के साथ साथ विश्व स्तर पर ले जाने का भी प्रयास कर रहे है। श्री बिष्ट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सूबे की आम जनता में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है जिसके चलते आने वाले 2020 के विधानसभा चुनाव में उनका नेतृत्व राज्य को विकास के पथ पर ले जायेगा। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि आगामी विधासभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान कराने के लिए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। किच्छा न्यूज