उत्तर प्रदेश

खबर खास-: UKSSSC पेपर लीक का दुश्मन मास्टरमाइंड आया पुलिस के हाथ,हाकम उगलेगा अब राज ।।

देहरादून। उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर। यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता।
UKSSSC पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड माने जा रहे सूत्रधार जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को किया गिरफ्तार।
हाकम सिंह को आराकोट हिमाचल बॉर्डर पर इंटरसेप्ट किया गया है और पूछताछ के लिए एसटीएफ टीम रवाना हुई।
हाकम को गिरफ्तार कर दून लाएगी टीम, उत्तरकाशी जिला पंचायत मेंबर है हाकम। हाकम बैंकॉक गया हुआ था और सोशल मीडिया में उसे इस पूरे भर्ती मामले में मास्टर माइंड बताया गया है STF तमाम बातों क़ो धयान में रखते हुए आगे कदम बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखण्ड में हाॅर्टीकल्चर एवं जैविक खेती, आयुष एवं वेलनेस हब, पर्यटन, वन क्षेत्र, ऊर्जा , शिक्षा, स्वास्थ्य साबित होंगे ग्रोथ इंजन-मुख्य सचिव !!

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ के लिए एसटीएफ टीम देहरादून से रवाना हो गई है। आपको बता दें कि भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला तूल पकड़ने के बाद जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत पर तमाम तरह के आरोप लग रहे थे और इस बीच वह टूरिस्ट वीजा पर इंडिया छोड़ थाईलैंड भाग गया था। एसटीएफ के साथ ही एसआईटी भी हाकम सिंह रावत से पूछताछ और बयान लेने के लिए सतर्क थी।

Ad
To Top