उत्तर प्रदेश

(खबर खास)इस बेटी को सलाम.15 मार्च से दौड़ रही है पैर से दिव्यांग बेटी. किच्छा से दौड़कर की शुरुआत दो हजार किलोमीटर दौड़ने का है लक्ष्य ।।

बागेश्वर
बेटियों को बराबर का हक दिलाने के लक्ष्य से गत 17 मार्च से किच्छा से उत्तराखंड की सडकों पर दौड रही पांव से दिव्यांग अंजू राठौर के बागेश्वर पहुंचने पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल व रेडक्रांस ने उन्हें कलेक्टे्रट में सम्मानित किया। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के संदेश को आगे बढाते हुए अंजू राठौर 17 मार्च को उधसिंहनगर के किच्छा से दौड शुरू करते हुए नैनीताल, अल्मोडा, चम्पावत, पिथौरागढ होते हुए मंगलवार को बागेश्वर पहुंची, यहां से वह चमोली के लिए दौडेगी।
जिलाधिकारी ने कहा अंजु नारी शक्ति की जीती जागती मिसाल है। उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया। बता दे कि अंजू राठौर ने 2000 किलोमीटर दौडने का लक्ष्य रखा है, अभी तक वह 5 जिलों को दौडकर पार कर चुकी है। अंजू का मैराथन दौड में भाग लेने का लक्ष्य है, इसके लिए उन्होंने 2021 में इंदौर में कोचिंग भी ली। इस दौड के दौरान अंजू राठौर को लोंगो द्वारा काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Ad
To Top