अल्मोड़ा

(राहत की खबर) लंबे समय बाद यह मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुला.लोगों को मिली बड़ी राहत।।

Uttrakhand City news com राहत की खबर कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुला।

भूस्खलन के कारण कपकोट-कर्मी बन्द मोटर मार्ग को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है।एसडीएम की रिपोर्ट के मुताबिक कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग कि०मी० 06 में लगातार मलुवा व बोल्डर आने से अवरूद्ध मोटर मार्ग को वर्तमान में हल्के वाहनों हेतु सुचारू किया जा चुका है, किन्तु बड़े वाहनों के लिए अभी खोलना सम्भव नहीं हो पा रहा है। उक्त स्थान के ऊपर अभी भी बड़े बोल्डर एवं पेड़ मौजूद होने के कारण छोटे वाहनों एवं सुरक्षित पैदल आवागमन हेतु सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाना आवश्यक है।

  उक्त सड़क मार्ग से यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आदेश जारी करते हुए कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग कि०मी० 06 अन्तर्गत मार्ग की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 में निहित सुसंगत प्राविधानों के तहत छोटे वाहनों एवं सुरक्षित पैदल आवागमन हेतु पुलिस विभाग के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए है। जारी आदेश में उक्त मार्ग से भारी वाहनों हेतु आवाजाही अग्रिम आदेशों तक प्रतिबन्धित रहेगी। इसके अतिरिक्त भारी वाहन चौड़ास्थल-मुनार होते हुए आवाजाही करना सुनिश्चित करेगें।
To Top