टेंडर डालकर इस कैंटीन को ले सकते हैं कारोबार के लिए किस तारीख को है इस कैंटीन का टेंडर
आई0आर0बी0 द्वितीय सेनानायक ने निविदा सूचना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम झाझरा, सुद्धोवाला देहरादून से प्रशासनिक भवन में स्थित कैन्टीन में चाय, दूध, मिठाई एवं दैनिक प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की बिक्री के लिए 1 मई, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक की अवधि के लिए ठेके पर दिये जाने हेतु निविदाएं 1 मई 2022 को आमंत्रित की जाती है।
लिफाफे में बंद टेंडर आई0आर0बी0 द्वितीय देहरादून के कार्यालय में 1 मई, 2022 को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक डाली जाएगी। निविदाएं उसी तिथि को उसी समय अधोहस्ताक्षरी अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा खोली जाएगी। निविदा के साथ रू 5000/- धरोहर राशि के रूप में संलग्न होना चाहिए, जिसके अभाव में टेंडर स्वतः निरस्त माना जाएगा। इच्छुक ठेकेदार टेंडर फार्म किसी भी कार्य दिवस में रू 590/- के नकद भुगतान पर कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। निविदाओं की शर्तें किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर ज्ञात की जा सकती है।
देहरादून न्यूज़