उत्तर प्रदेश

खबर बरसात(उत्तराखंड) बरसात का लाल खतरा 13 जुलाई तक रहे सतर्क.अलर्ट जारी

देहरादून-: उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने मानसून के बढ़ते स्तर को देखते हुए अब रेड अलर्ट भी जारी किया है उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के द्वारा जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार 13 जुलाई तक राज्य में भारी से बहुत भारी वर्षा तथा अत्यंत भारी बरसात के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि 9 जुलाई को राज्य के उत्तरकाशी टिहरी देहरादून जनपदों में रेड अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशी बिजली गिरने तथा तेज बरसात के साथ-साथ अति तेज बरसात होने की संभावना भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है साथ ही मौसम विभाग ने चमोली.रुद्रप्रयाग. पौड़ी. पिथौरागढ़. बागेश्वर. अल्मोड़ा. चंपावत. नैनीताल.उधमसिंह नगर. हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात की भी बात कही है मौसम विभाग ने 10 जुलाई को उत्तरकाशी.चमोली. रुद्रप्रयाग.टिहरी. देहरादून.पौड़ी. पिथौरागढ़. बागेश्वर. अल्मोड़ा. चंपावत. नैनीताल. उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बरसात के अलावा 11 एवं 12 जुलाई को राज्य के चमोली.पौड़ी.पिथौरागढ़.बागेश्वर. अल्मोड़ा. चंपावत. नैनीताल .उधम सिंह नगर.जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशी बिजली गिरने तथा भारी से बहुत भारी तथा अत्यंत भारी बरसात होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने
मौसम विभाग ने राज्य में 13 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा बरसात की संभावना व्यक्त करते हुए लोगों को अलर्ट रहने की भी चेतावनी दी है मौसम विभाग ने भारी से अत्यंत भारी बरसात को देखते हुए उन्होंने लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की भी अपील की है मौसम विभाग का कहना है कि इस बीच नदी नाले उफान पर आ सकते हैं तथा जलभराव की स्थिति तथा बिजली गिरने की संभावना से लोगों को बेहद सचेत रहने की जरूरत है।

Ad
To Top