देहरादून-: उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 3 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी कर देहरादून. नैनीताल. चंपावत. तथा अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के साथ तेज बरसात होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने इसके अलावा कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी बात कही है इस दौरान मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में कही कही भूस्खलन एवं चट्टान गिरने के कारण राजमार्ग बंद होने की भी बात करते हुए लोगों से नदी नालों से दूर सुरक्षित स्थान पर रहने की बात की है तथा बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए बेहद सतर्कता बरतने की अपील की है इस बीच मौसम विभाग ने उत्तरकाशी.चमोली. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा का यलो अलर्ट जारी करते हुए बिजली गिरने तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है राज्य के शेष जनपदों में कि कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की भी हो सकती है इस बीच मौसम विभाग ने गोचर में 158 रुद्रप्रयाग में 103.5 पोखरी में 101 सॉग में 97 जखोली में 90.5 अगस्त मुनि में 84 टनकपुर में 82 सोनप्रयाग में 68. 5 उखीमठ में 58 थराली में 50.5 जानकीचट्टी में 49.5 उत्तरकाशी में 47.5 घाट में 43. 5 यूटेक व यूएनआई में 38 यूकोस्ट में 36 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।
उधर राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को देहरादून, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना के संबंध में चेतावनी (वॉच) जारी की है। आज राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और तीव्र/अति तीव्र बारिश होने की भी संभावना है। इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ, अल्मोडा तथा हरिद्वार जिलों में अनेक स्थानों पर तथा शेष जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। राज्य की अस्थायी राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ कुछ दौर की बारिश होने की संभावना है, जिनमें से कुछ क्षेत्रों में एक या दो दौर तीव्र/भारी हो सकते हैं। आज देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः देहरादून में 35.7 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 35.1 डिग्री सेल्सियस और 28.4 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 22.4 डिग्री सेल्सियस और 16 डिग्री सेल्सियस और नई टिहरी में 24.9 डिग्री सेल्सियस और 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
